केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को 'आतंक विरोधी कानून' के तहत बैन कर दिया है और इसके सरगना यासीन मल्लिक को देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए नजरबंद कर दिया है.
केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) को 'आतंक विरोधी कानून' के तहत बैन कर दिया है और इसके सरगना यासीन मल्लिक को देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए नजरबंद कर दिया है.
जेकेएलएफ पर कई वर्षों से आतंकी गतिविधियों को समर्थन देने का आरोप लगता रहा है. सुना है जेकेएलएफ के खिलाफ 37 एफआईआर दर्ज हैं जिनमें वायुसेना के चार अधिकारियों की हत्या का मामला और मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबैया सईद के अपहरण का मामला भी शामिल है.
बताया यह भी जा रहा है कि यह संगठन आतंक को बढावा देने के लिए अवैध तरीके से धन मुहैया कराने के लिए जिम्मेवार रहा है. यह संगठन चंदा एकत्र कर घाटी में अशांति फैलाने के लिए हुर्रियत के कार्यकर्ताओं और पत्थरबाजों के बीच धन के वितरण और विध्वंसकारी गतिविधियों को बढावा देने के कार्य में भी सक्रिय रूप से लिप्त रहा है. पूर्वर्ती सरकारें चाहतीं तो यह आतंकी और दुष्टात्मा कब का सलाखों के पीछे होता।
मेरे एक मिलने वाले ने मुझे यासीन मल्लिक के बारे में एक रोचक और सूचनापरक बात शेयर की. यह बात उन्हें उनके एक फौजी अफसर ने बताई थी जब उनका पोस्टिंग श्रीनगर में था. बात लगभग बारह-पन्द्रह साल पुरानी होनी चाहिए.
हुआ यों कि जेकेएलएफ के नेता यासीन मल्लिक ने श्रीनगर शहर में बंद (हड़ताल) का आवाहन किया था और खुद अपने समर्थकों के साथ भारत-विरोधी नारे-बाज़ी करता हुआ आगे बढ़ रहा था. सेना के जवानों ने चेतावनी देने के बाद रोकना चाहा मगर यासीन मल्लिक हेकड़ी में सुरक्षाकर्मियों से भिड गया और पंगा लेने लगा. तब सेना के एक सात फुटी हृष्टपुष्ट अफसर ने आव देखा न ताव और उसके गाल पर जोर का झापड़ धर दिया. झापड़ इनता वजनदार/पटाखेदार था कि मल्लिक को दिन में ही तारे नजर आने लगे और वह धडाम से नीचे जमीन पे गिर गया. साथियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहाँ पर उसकी मोच का उपचार हुआ. अस्पताल से जब छूटा तो उसे अहसास हुआ कि उसकी गर्दन और एक आँख तनिक टेढ़ी हो गयी है. (यह प्रसंग मुझे जैसा सुनाया गया वैसा बयाँ कर दिया है.)
shiben rainaDr. Shiben Krishen Raina
Currently in Ajman (UAE)
Member, Hindi Salahkar Samiti,
Ministry of Law & Justice (Govt. of India)
Senior Fellow, Ministry of Culture (Govt. of India)
Dr. Raina's mini bio can be read here:
http://www.setumag.com/2016/07/author-shiben-krishen-raina.html